विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय में मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ



👉 मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत पथिक युवाओं ने ग्रहण की पंच प्रण की प्रतिज्ञा 
👉 पथिक युवाओं ने वसुधा वंदम के अंतर्गत पौधा रोपण कर देश की माटी और वीरों को किया वंदन
कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना शासन के निर्देशों के अनुपालन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार के संरक्षण में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत  "मेरी माटी, मेरा देश" कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
          महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ डॉली कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा किया गया।
         बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को भारत की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराया तथा औपनिवेशिक मानसिकता का त्याग कर देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए प्रेरित किया।
           डॉ अजय बाबू शर्मा विभाग प्रभारी रसायन शास्त्र ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है तथा कृषि जीडीपी व भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। उन्होंने युवाओं को कृषि में नवाचार और तकनीक का प्रयोग कर सस्टेनेबल उपायों को अपनाकर मृदा को प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रेरित किया।
        डॉ नीतू त्यागी विभाग प्रभारी अंग्रेजी ने छात्र-छात्राओं को देश के प्रति कर्तव्यों, दायित्वों व भूमिका से परिचित कराया तथा देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीरों के देश के प्रति त्याग से प्रेरणा ग्रहण कर नागरिक बोध विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
       डॉ राम कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। डॉ डॉली कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई ने छात्र-छात्राओं को भारत सरकार के कार्यक्रम "मेरी माटी, मेरा देश"  के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।  
        तत्पश्चात प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार द्वारा समस्त प्राध्यापकगण एवम छात्र-छात्राओं को हाथों में माटी लेकर पंच प्रण प्रतिज्ञा ग्रहण कराई। इस अवसर पर पौधा रोपण कर वसुधा वंदन कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में पौधारोपण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन शपथ भी ग्रहण की तथा मेरी माटी मेरा देश वेबसाइट पर सेल्फी व फोटो अपलोड किए।
          राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का गरिमापूर्ण समापन हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार के कर्मचारी पप्पन व प्रदीप, सूरज शर्मा, सुहैल, रूमा, हसन,अंजली ,खुशी आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
..............