कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत शामली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित गोयल महासचिव अमित जैन सचिव आशीष अग्रवाल ने विद्यालय मे फूलो की बहुत ही सुंदर प्रजाति के 32 पौधे अभी हाल मे बने अतिरिक्त कक्षा कक्ष के सामने बनी क्यारी मे विद्यालय स्टाफ व बच्चों के साथ मिलकर रोपित किये।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष अंकित गोयल ने बच्चों को समझाया की किताबें और पेड़ हमारे सच्चे मित्र हैं ।अच्छी किताबे जँहा हमे एक ओर बहुत सी जानकारी देती हैं वंही दूसरी ओर पेड़ हमारे जन्म से लेकर मृत्यु तक काम आते हैं । बिना पेड़ो के व्यक्ति का जीवन ही सम्भव नही है । इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन काल कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ के बच्चे और प्रधानाध्यापक राकेश सैनी बड़े मेहनती हैं तभी विद्यालय का प्रांगण पेड़ और फूलो से भरा है इसलिए यँहा का वातावरण बड़ा ही मनमोहक है। प्रधानाध्यापक ने अंकित गोयल और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को चॉकलेट गिफ्ट किये। विद्यालय के समस्त स्टाफ और बच्चों ने पौधरोपण मे सहयोग किया।
.............