रंगोली और काव्यपाठ का किया गया आयोजन
कैराना। अमृतकाल महोत्सव मे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे रविवार को बच्चों ने फूल पत्तियों की बहुत ही सुंदर रंगोली बनायी और काव्य गायन मे प्रतिभाग किया।
        काव्य गायन मे कक्षा 5 की आइशा ने देश की माटी देश का जल कविता का बड़े भाव के साथ सुंदर गायन किया । कक्षा 4 व 5 की पूजा,आइशा रुखसार और इल्मा, अनुष्का व अलीशा ने मनभाव रंगोली बनाकर देश प्रेम का इजहार किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
.....................
Comments