झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत

- परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने झोलाछाप डाक्टर को हिरासत में लिया
- दोनो पक्षो के बीच हुआ समझौता

कैराना। कस्बे केेे एक झोलाछाप डॉक्टर पर नवजात के उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। आरोप है कि गंदा पानी निकलवाने के लिए पहुंचे नवजात को कम आॅक्सीजन का सिलेंडर लगाकर रेफर कर दिया, जिसमें रास्ते में ही आॅक्सीजन खत्म होने से नवजात की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर की दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में ले लिया।
   गांव बीबीपुर हटिया निवासी तैय्यब की पत्नी ने बृहस्पतिवार की रात एक बेटे को जन्म दिया था। शुक्रवार को परिजन नवजात का गंदा पानी निकलवाने के लिए नगर के मोहल्ला आर्यपुरी में स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर पहुंच गए। परिजनों के अनुसार, डॉक्टर ने नवजात के उपचार में लापरवाही बरती और हालत बिगड़ने पर उसके आॅक्सीजन सिलेंडर लगाते हुए रेफर कर दिया गया। परिजनों को नवजात को हरियाणा के पानीपत में ले जाने की सलाह दी गई। इसके बाद परिजन नवजात को आॅक्सीजन के साथ लेकर चल दिए। 
       आरोप है कि रास्ते में ही सनौली में आॅक्सीजन सिलेंंडर खत्म हो गया, जिस कारण नवजात की मौत हो गई। इसके बाद परिजन फिर से झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर पहुंचे तथा हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जानकारी करने के साथ ही मौके से झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।
..............