कैराना। केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश मेरठ के आवाहन पर आज सोमवार को भी अधिवक्ता पूर्ण रूप से न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला बार एसोसिएशन कैराना एट शामली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप व महासचिव आलोक चौहान ने बताया कि रविवार को मेरठ में आयोजित केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय अनुसार आज दिन सोमवार को भी न्यायिक कार्यों से अधिवक्ता पूर्ण रूप से विरत रहेंगे।अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालयो में किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया जाएगा।
..............