कैराना। कस्बे के प्राचीन सिद्धपीठ देवी मंदिर रोड पर स्थित मंदिरों काे सजाकर जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया,इसके अलावा नगर के बाबा बनखंडी मंदिर को भी फूलों, सुंदर-सुंदर रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।
वही, शंकर शोदियान मंदिर, नवग्रह मंदिर के साथ साथ जुड़वा कुआं, पट्टाें वाला शिव मंदिर, पावन धाम मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के भक्त विशेष पूजा अर्चना करते नजर आए हैं। वही, हिंदू समाज के लोगों द्वारा व्रत रखकर पूजा अर्चना की गई। अलग-अलग मंदिरों में राधा नृत्य ताे कही कान्हा को लंबी-लंबी लाइनों में लगे भक्त झूला झूलाते रहे। वहीं, देर रात श्रीकृष्ण भगवान के जन्म के समय मंदिरों में घंटे घड़ियाल बजते रहे।
उधर श्रद्धालुओं द्वारा माखन मिश्री का भोग लगाकर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। जिसके बाद लोगों ने अपना अपना व्रत खोल कर प्रसाद ग्रहण किया।
👉 नन्हे मुन्नो ने कान्हा का रूप धारणर कर त्रिलोकीनाथ श्रीकृष्ण के जन्म की मनाई खुशियां
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने कान्हा का रूप धारण कर श्रीकृष्ण भगवान की लीलाऐ की। वहीं मन्दिरो में पालने में त्रिलोकीनाथ श्रीकृष्ण को झूला झूलाया गया। श्रद्धालुओ ने उपवास रख कर पूजा अर्चना की।
कैराना नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बडे धुमधाम के साथ मनाया गया। घरों में नन्हे मुन्ने बच्चों ने हाथो में बांसुरी व मस्तक पर मोर का चन्दा तथा कान्हा की वेशभुषा पहन कर नन्दलाल के जन्म की खुशियां मनाई। श्रद्धालुओ ने उपवास रख कर त्रिलोकीनाथ श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की। रात के समय मन्दिर रोशनी में जगमगा उठे। मन्दिरो को रंगीन झालरो से सजाया गया था। साथ ही प्राचीन देवी मन्दिर तालाब स्थित बालाजी धाम में सुन्दर सुन्दर भगवान शिव पार्वती, पवनपुत्र हनुमान, मां काली, मां दुर्गा, राधा कृष्ण व गोपियो के नृत्य की झांकिया सजाई गई। श्रद्धालुओं ने देर रात्रि कान्हा के जन्म के शुभावसर पर मन्दिर घंटे घडियाल की आवाज से गुंजें। तथा श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्म के पश्चात पूजापाठ कर उपवास खोले।
.....
👉 एक दूसरे को बधाई का चलता रहा सिलसिला
भगवान श्रीकृष्णा जन्मोत्सव पर सोशल मीडिया पर भी बधाई देने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा लोग एक दूसरे को फोन के माध्यम से तो व्हाट्सएप आदि से बधाई देते रहे।
जन्माष्टमी के पर्व को लेकर जहां मंदिरों को सजाया गया है, वही लोग एक-दूसरे को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की बधाइयां देते नजर आए। जन्मोत्सव की बधाई देने का व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर आदि का सिलसिला जारी रहा।
........
👉 पालिका प्रशासन द्वारा करायी गई मन्दिरों के आसपास विशेष साफ-सफाई
नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष के निर्देश पर पालिका प्रशासन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों के आसपास विशेष साफ-सफाई करायी गई।
पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह के संयुक्त निर्देशन मे नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन द्वारा मंदिरों के आसपास दो दिवसीय विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया और वहां कली-चूना लगाकर मार्ग को सुंदर बनाया गया। इस अभियान में सफाई नायक राजकुमार, दीपक कुमार, पीरजी अबसार व शाहिद हसन सहित सफाई कर्मियों का विशेष सहयोग रहा।
..............