पुलिस अभिरक्षा से फरार किशोरी बरामद


👉 एसपी ने लापरवाही पर दो महिला कांस्टेबलों को किया निलंबित
👉 दोनों कांस्टेबलों के खिलाफ बैठी विभागीय जांच

कैराना। तीन दिन पूर्व पुलिस अभिरक्षा से फरार हुई अपहृत किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। किशोरी को वन स्टॉप सेंटर के लिए भेज दिया गया है। वहीं, मामले में एसपी ने लापरवाही पर दो महिला कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है।
       क्षेत्र के गांव निवासी अपहृत किशोरी को पुलिस ने बरामद किया था, जिसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया था। वन स्टॉप सेंटर से किशोरी को महिला कांस्टेबल शिवानी चौधरी की सुपुर्दगी में दिया गया था। तीन दिन पूर्व किशोरी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गई थी। मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य ने महिला कांस्टेबल शिवानी चौधरी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।
    उधर, एसपी अभिषेक ने बताया कि किशोरी बाथरूम करने के बहाने चकमा देकर फरार हो गई थी, जिसके बाद वह लोनी में अपने मामा के यहां चली गई थी। बुधवार को जब वह वापस लौटने के दौरान खुरगान रोड पर बाईपास पुल के नीचे सवारी का इंतजार कर रही थी, तभी पुलिस द्वारा उसे बरामद कर लिया गया है।
      वही, एसपी अभिषेक ने महिला कांस्टेबल शिवानी चौधरी व मीनू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि महिला कांस्टेबल शिवानी चौधरी ने किशोरी को मीनू के सुपुर्द कर दिया था तथा उसे किराये के आवास पर रखा जा रहा था। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी नहीं दी गई थी। इसमें दोनों कांस्टेबलों की घोर लापरवाही पाए जाने पर निलंबन कार्रवाई की गई है तथा उनके विरूद्ध विभागीय जांच भी की जा रही है।
    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य ने बताया कि किशोरी को बरामद कर पुन: वन स्टॉप सेंटर के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने दोनों महिला कांस्टेबलों को निलंबित किए जाने की पुष्टि की है।
—————————————————