पालिका बोर्ड की बैठक मे अनेकों प्रस्ताव सर्वसम्मति से हुए पारित


कैराना। नगर पालिका परिषद कैराना बोर्ड की आयोजित बैठक में सदन पटल पर रखे गए अनेको प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
          शुक्रवार को नगर पालिका परिषद कैराना में बोर्ड बैठक का आयोजन पालिका कार्यालय के सभागार कक्ष में सायं 4:00 बजे किया गया। इस दौरान मासिक नक्शा आय—व्यय माह अगस्त 2022 से जून 2023 तक जिसमें आय 255089605 रुपये व व्यय 266938217 रुपये का अनुमोदन किया गया। नगर की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पालिका के नवसृजित वार्डों में पाइपलाइन बिछाने तथा नए नलकूप के अधिष्ठापन के कार्य कराने हेतु अंकन 23584995 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। सीमा विस्तारित क्षेत्र में सड़क, नाली व नाला निर्माण कार्य हेतु अंकन 161374823 रुपये की स्वीकृति, रामड़ा रोड से बाईपास रोड के बराबर में 200 मीटर नाला निर्माण के स्थान पर मोहम्मदी मस्जिद से कैराना—पानीपत बाईपास की ओर रामड़ा रोड के उत्तरी दिशा में परिवर्तन करने, नगर की पथ प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु एलईडी लाइटोंं की आपूर्ति हेतु अंकन 8850015 रुपये की स्वीकृति, सफाई व्यवस्था की कड़ी में उपकरण व कीटनाशक दवाओं की आपूर्ति वाहनों की मरम्मत कराने हेतु अंकन 6923000 रुपये की स्वीकृति, पालिका के नवसृजित क्षेत्र में कर निर्धारण की कार्यवाही की स्वीकृति व नगर विकास विभाग उप्र शासन की संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत नगर में मूलभूत/अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने हेतु तैयार की गई डीपीआर अंकन 92503013 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। 
      वहीं, सभासद शगुन मित्तल एडवोेकेट ने बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, डेंगू से बचाव को फॉगिंग कराने, बंदर व कुत्तों को पकड़वाने, मुख्य बाजार में पानी की समस्या से निजात दिलाने, मुख्य स्थानों पर गगनचुंबी तिरंगा लगवाने आदि की मांग की गई। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व संचालन अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर पालिका के कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, जलकल लिपिक तासीम अली व पथ प्रकाश लिपिक मोहम्मद असलम के अलावा सभासदगण मौजूद रहे।
......................