ग्राम प्रधान पर धमकी देने का आरोप


कैराना। उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
   शनिवार को जनपद बागपत के गांव बिजवाडा निवासी अरविंद कुमार ने अन्य अध्यापकों के साथ कोतवाली में पहुंचकर तहरीर दी। बताया कि वह गांव मंडावर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। आरोप है कि वह किसी भी कार्य से ग्राम प्रधान को फोन करते हैं, तो रिसीव नहीं किया जाता है। जबकि कई बार फोन उठाने पर अभद्रता करते हुए धमकी दी जाती है। गत 16 सितंबर की सुबह नौ बजे उन्होंने ग्राम प्रधान को मिड—डे मील के खाने के मसालों के लिए फोन किया, तो कॉल रिसीव नहीं की गई। कुछ देर बाद प्रधान ने दूसरे अध्यापक के मोबाइल पर फोन कर उनसे बात की तथा ग्राम प्रधान व उनके बेटे द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।
.................
Comments