अप्रशिक्षित डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत


👉 बाल रोग विशेषज्ञ न होने के बावजूद किया था भर्ती, स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक को किया सील

कैराना। नगर में न्यू लाइफ चाइल्ड केयर क्लीनिक में अप्रशिक्षित डॉक्टर की लापरवाही से नवजात बच्ची की मौत हो गई। उक्त क्लीनिक को पूर्व में स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया था। लेकिन, कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई। डॉक्टर द्वारा बाल रोग विशेषज्ञ न होने के बावजूद नवजात को भर्ती कर लिया गया था। नवजात की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में परिजन बगैर किसी कानूनी कार्यवाही के शव को अपने साथ ले गए। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया है।
       क्षेेत्र के गांव रामड़ा निवासी दिलशाद की पत्नी मोहसिना को प्रसव पीड़ा के चलते नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया था। जहां शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे उसने एक बेटी को जन्म दिया था। सीएचसी में तैनात स्टाफ नर्स बबीता ने बताया कि बच्ची का वजन थोड़ा कम था, जिसे सीएचसी में ही आॅक्सीजन लगाई गई थी। शाम के समय परिजन नवजात व प्रसूता को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर अपने साथ ले गए थे। बताया जा रहा है कि रात में करीब 11 बजे परिजन नवजात को लेकर सरकारी अस्पताल रोड पर जैन बाग के निकट स्थित न्यू लाइफ चाइल्ड केयर क्लीनिक पर पहुंचे।
       आरोप है कि क्लीनिक के अप्रशिक्षित डॉक्टर जुबैर मलिक ने नवजात की हालत गंभीर बताते हुए उसे भर्ती कर लिया। रविवार सुबह बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। चर्चा है कि अप्रशिक्षित डॉक्टर ने मृतक के परिजनों से किसी तरह समझौता कर लिया। इसके बाद परिजन बिना किसी कानूनी कार्यवाही के नवजात के शव को अपने साथ ले गए।
———