दिल्ली पुलिस ने पत्रकारों के घरों पर सुबह-सुबह की छापेमारी
नई दिल्ली। कई पत्रकारों, स्टैंड-अप कॉमिक्स, व्यंग्यकारों और टिप्पणीकारों के घरों पर सुबह-सुबह छापेमारी करते हुए, दिल्ली पुलिस ने "आतंकवादी संबंधों से संबंधित" मामलों में पूछताछ शुरू कर दी है।  अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।पत्रकार अभिसार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह, अनुभवी पत्रकार उर्मिलेश, न्यूज़क्लिक के संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और लेखिका गीता हरिहरन, प्रसिद्ध पत्रकार और राजनीतिक टिप्पणीकार के आवास पर छापेमारी कर 1975 के आपातकाल की याद दिला दी गई है। अर्थव्यवस्था औनिंद्यो चक्रवर्ती, कार्यकर्ता और इतिहासकार सोहेल हाशमी, और व्यंग्यकार और स्टैंड-अप कॉमेडियन संजय राजौरा पर आज सुबह 'छापा' मारा गया। खबर लिखे जाने तक दिल्ली पुलिस की पूछताछ जारी थी।
       सूत्रों का कहना है कि दिल्ली साइंस फोरम से जुड़े वैज्ञानिक और लेखक डी. रघुनंदन को 'पुलिस उठा ले गई' है.
      सूत्रों का कहना है कि राजौरा को पुलिस स्पेशल सेल, लोधी रोड ले गई है।  पुलिस ने कहा कि वे उसे पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं लेकिन गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं।
.....................
Comments