न्यूजक्लिक' के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ गिरफ्तार
एजेंसी 
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में ऑनलाइन न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक के 30 से ज्यादा परिसरों ने रेड डाली डाली। इसी के साथ दिल्ली में न्यूजक्लिक के ऑफिस को भी सील कर दिया।दिनभर की छापेमारी के बाद दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया है।दोनों लोगों के खिलाफ यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 
     इससे पहले स्पेशल सेल की टीम प्रबीर पुरकायस्थ को अपने साथ दफ्तर ले गए थे। दिल्ली पुलिस ने दिन भर की छापेमारी के बाद उनको गिरफ्तार किया है।छापेमारी को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि, स्पेशल सेल में दर्ज यूएपीए मामले के संबंध में आज की गई तलाशी, जब्ती और हिरासत के संबंध में अब तक दो आरोपियों, प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है। परिसर में कुल 37 पुरुष संदिग्धों से पूछताछ की गई है, 9 महिला संदिग्धों से उनके रहने के स्थानों पर पूछताछ की गई है और डिजिटल उपकरणों, दस्तावेजों आदि को जांच के लिए जब्त/एकत्रित किया गया है।"
       इससे पहले न्यूजक्लिक के साथ सलाहकार के रूप में काम कर रहे पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता ने मीडिया से कहा, "सुबह 6:30 बजे नौ पुलिसकर्मी गुरुग्राम में मेरे घर आए। उन्होंने मुझसे कुछ प्रश्न पूछे। मैं स्वेच्छा से उनके साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में आया।
        उन्होंने आगे कहा, "सवालों का एक ही सेट बार-बार पूछा गया, क्या मैं न्यूजक्लिक का कर्मचारी हूं तो मैंने कहा, 'नहीं, मैं एक सलाहकार हूं'। यहां आने के बाद मुझे पता चला कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है।
         न्यूजक्लिक पर विदेश फंडिंग का आरोप है। आरोप है कि वेबसाइट ने चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिए फंड प्राप्त किया। इसी के साथ यह वेबसाइट भारत में चीन समर्थक प्रचार के लिए अमेरिकी करोड़पति नेविले रॉय सिंघम से कथित तौर पर पैसा हासिल करने को लेकर सुर्खियों में आई थी।
.......................