डीएम ने विद्यालय का किया निरीक्षण, परखी शैक्षिक गुणवत्ता
कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ का डीएम ने औचक निरीक्षण कर शैक्षिक गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने ईओ को विद्यालय के लिए सफाईकर्मी नियुक्त करने के निर्देश दिए।
   शनिवार को डीएम शामली रवींद्र सिंह ने बदलूगढ़ स्थित प्राथमिक विद्यालय औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में अध्यापकों की उपस्थिति देखी तथा छात्र—छात्राओं से सवाल कर शैक्षिक गुणवत्ता परखी। डीएम ने कक्षा पांच की छात्रा जैनब से पूछा कि कहानी छोटी दुल्हन से तुम्हें क्या शिक्षा मिलती है ? इस पर छात्रा ने बताया की अभी उसकी उम्र पढ़ने की है। पढ़ने की उम्र में बच्चों को शादी नहीं करनी चाहिए। जवाब सुनकर डीएम ने छात्रा की प्रशंसा की। 
     इसके अलावा विद्यालय में साफ—सफाई, मिड—डे मील का भी जायजा लिया गया। जानकारी करने पर प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने बताया कि विद्यालय में साफ—सफाई के लिए कोई कर्मचारी नहीं आता है। इसके लिए उनके द्वारा पत्र भी लिखा गया था। स्वयं ही सफाई करनी पड़ती है। डीएम ने ईओ को सफाई कर्मचारी लगाकर नियमित विद्यालय में सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा रसोई में एडजस्ट फैन लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया।
.................