विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय में मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कलश यात्रा का आयोजन



👉 पथिक युवाओं द्वारा पंच प्रण की प्रतिज्ञा ग्रहण कर मेरी माटी,मेरा देश उदघोष के साथ पथिक युवाओं ने किया कलश यात्रा का आयोजन 
कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना में शासन के निर्देशों के अनुपालन में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के तत्वावधान में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार के संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली के नेतृत्व में मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और एनएसएस प्रथम इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की गई। 
       शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार ने अपने उदबोधन में छात्र-छात्राओं को भारत के गौरवशाली अतीत का परिचय कराते हुए संविधान द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर राष्ट्रहित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने वाली बंधुता का निर्माण कर एक सजग एवम जिम्मेदार नागरिक बन राष्ट्र के प्रति कर्तव्य बोध से परिचित कराया।
         कार्यक्रम की संयोजक डॉ डॉली द्वारा मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम के महत्व के विषय में छात्र-छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई साथ ही उन्होंने कलश यात्रा की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
      डॉ नीतू त्यागी-विभागाध्यक्ष अंग्रेजी ने छात्र-छात्राओं को मृदा प्रदूषण के कारण एवम निवारण के विषय में जानकारी प्रदान की। डॉ रीनू,असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी ने छात्र-छात्राओं को भारत के महान वीरों के जीवन से प्रेरणा ग्रहण कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।
        कलश यात्रा के अंतर्गत सर्वप्रथम महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने गांवों से लाई गई मिट्टी को एनएसएस प्रथम इकाई के स्वयंसेवी सूरज शर्मा द्वारा सुसज्जित किए गए कलशों में एकत्रित किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं एवम प्राध्यापकों को पंच प्रण प्रतिज्ञा ग्रहण कराई गई। इसके पश्चात  महाविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक ब्लॉक से  "मेरी माटी,मेरा देश", "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के उदघोष के साथ  कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा परिसर स्थित साइंस ब्लॉक, कॉमर्स ब्लॉक और पीजी ब्लॉक में स्थित कक्षाओं के सामने से गुजरते हुए प्रशासनिक ब्लॉक पर आकर समाप्त हुई। राष्ट्रगान के पश्चात मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कलश यात्रा का गरिमापूर्ण समापन हो गया।
     कलश यात्रा को सफल बनाने में सूरज शर्मा, सुहैल अहमद,अन्नु, रूमा, मुस्कान, खुशी, खालिद, हसन,
आशीष, मो सुहैल, अयान उस्मानी, आयशा व काजल आदि एनएसएस स्वयंसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
.................