मेगा शिविर में छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में दी जानकारी
कैराना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित मेगा शिविर में सर्वाइकल कैंसर के बारे में छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
      शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली के तत्वाधान एवं जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार के निर्देशानुसार कैराना कस्बे के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में मेगा शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर जिला जज एवं सचिव सीमा वर्मा द्वारा की गई। शिविर में डॉक्टर विजेंद्र कुमार व डॉक्टर रीतु, प्रभारी प्रधानाचार्या, शिक्षकगण, स्टाफ एवं समस्त बालिकाएं मौजूद रही।
       सर्वाइकल कैंसर के संबंध में डॉक्टर विजेंद्र कुमार व डॉक्टर रितु द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा वैक्सीन के संबंध में भी जागरूक किया गया। 
           सचिव सीमा वर्मा द्वारा भी बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई एवं प्रोत्साहित किया गया।
........................
Comments