विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने सम्प्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण

कैराना (शामली)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) अब्दुल्लापुर मेरठ का निरीक्षण किया। इस दौरान बाल अपचारियों को अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया।
   उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन व जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली की ओर से सचिव सीमा वर्मा ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) अब्दुल्लापुर मेरठ का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्प्रेक्षण गृह में निरूद्ध बाल अपचारियों से मुलाकात की गई तथा उनसे समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। वहीं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक सेवा एवं साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बाल अपचारियों को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी अपचारी के पास पैरवी हेतु कोई अधिवक्ता नहीं है, तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान किया जाएगा।
.....................