पुलिस ने वांछित गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल



👉 पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी चालक जावेद से शेष रकम के एक लाख दस हजार रूपये भी हुए बरामद
कैराना। पुलिस ने अमानत में खयानत करने वाले वांछित आरोपी गाड़ी चालक को शेष रकम के साथ गिरफ्तार कर चालानी कार्यवाही उपरांत जेल भेजा।
       ज्ञात रहे कि गत 15 नवंबर खालिद पुत्र नसीम निवासी अतरासी कला थाना रजबपुर जनपद अमरोहा की गाड़ी न0 यूपी 23 टी 7660 के ड्राईवर जावेद पुत्र आलमदीन निवासी पंजीठ थाना कैराना जनपद शामली, क्लीनर एहसान के साथ तरावडी मंडी जनपद करनाल हरियाणा से धान की बिक्री से प्राप्त 3 तीन लाख 10 हजार रूपये लेकर अमरोहा अतरासी के लिए चला। रास्ते मे अपने पंजीठ स्थित घर पर चाय पीकर अमरोहा के लिए चल दिये। रास्ते में हापुड़ रोड पर क्लीनर एहसान को गाड़ी में सोता छोडकर जावेद उपरोक्त धान की बिक्री से प्राप्त 3 लाख 10 हजार रूपये लेकर फरार गया। वाहन स्वामी खालिद उपरोक्त द्वारा गाडी मे लगे जीपीएस के माध्यम से जानकारी कर हापुड़ रोड पर खडी गाडी में क्लीनर एहसान सोता हुआ पाया गया। वाहन स्वामी खालिद उपरोक्त द्वारा कोतवाली कैराना पर ड्राईवर जावेद को नामजद करते हुए संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें पुलिस ने 21 नवंबर को आरोपी जावेद के घर पंजीठ से 2 लाख रुपये की पूर्व में ही बरामद की थी।    
         उधर, बृहस्पतिवार को कोतवाली कैराना पुलिस ने आरोपी जावेद शेष रकम 1 लाख 10 हजार रुपये
के साथ गिरफ्तार किया पुलिस ने गिरफ्तार गाड़ी चालक को संबंधित धाराओं में चलानी कार्यवाही उपरांत जेल भेज दिया है।

- सचित्र.....1
................