यमुना में पड़ा मिला सीआरपीएफ के जवान का शव


- आंध्रप्रदेश में ड्यूटी से एक माह के अवकाश पर आया था घर, पांच दिन से था लापता
- फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे एएसपी
 - पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कैराना। पांच दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए सीआरपीएफ के जवान का शव यमुना नदी में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को यमुना से बाहर निकलवाया। सूचना पर एएसपी ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच—पड़ताल की। जवान की आंध्रप्रदेश में हेड कांस्टेबल के रूप में ड्यूटी चल रही थी और वह एक माह के अवकाश पर घर आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
      मंगलवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि यमुना ब्रिज के निकट एक युवक का शव यमुना नदी में पड़ा है। इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को यमुना से बाहर निकलवाया गया। मृतक की शिनाख्त उसकी जेब से मिले परिचय पत्र से सिद्धार्थ चौधरी (30) निवासी मोहल्ला सुभाषनगर कस्बा बनत के रूप में हुई थी। शव फूला हुआ था और काफी दुर्गंध आ रही थी, जिससे शव संभवत: कई दिन पुराना प्रतीत हुआ। वहीं, सूचना पाकर एएसपी ओपी सिंह भी फोरेंसिक टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। जहां फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा साक्ष्य जुटाए गए। 
     बताया गया है कि मृतक सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के रूप में तैनात था, जिसकी वर्तमान में आंध्रप्रदेश में ड्यूटी चल रही थी। परिजनों के अनुसार, आठ नवंबर को वह एक माह के अवकाश पर आंध्रप्रदेश से चला था और दो दिन में घर पहुंच गया था। इसके बाद 16 नवंबर की दोपहर के समय वह घर से बिना बताए कहीं लापता हो गया था, जिसका काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका था। एक दिन पूर्व ही मृतक के भाई मोहित की ओर से आदर्शमंडी थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
———