प्राथमिकता से करें शिकायतों का निस्तारण
👉 संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम—एसपी ने सुनी जनसमस्याएं
👉 42 शिकायतों में से मौके पर चार निस्तारित

कैराना। डीएम रवींद्र सिंह ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। वहीं, 42 शिकायतों में से मौके पर चार का निस्तारण किया गया।
       माह के प्रथम शनिवार को तहसील सभागार में डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां एसपी अभिषेक सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना। मौके पर आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, नगर पालिका, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग व राजस्व विभाग से संबंधित कुल 42 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से मौके पर चार का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। 
     डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का निस्तारण होना चाहिए। समयबद्ध तरीके से निस्तारण नहीं होने और लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं पर्यावरण बचाओ के लिए जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, नायब तहसीलदार गौरव सांगवान आदि मौजूद रहे।
...............