दो विद्यालयों में प्रदूषित जल उगलते मिले हैंडपंप



👉 एसडीएम के निरीक्षण में खुली पोल, बीडीओ को तत्काल हैंडपंप दुरूस्त कराने के निर्देश

कैराना। एसडीएम ने गांव बुच्चाखेड़ी में चार विद्यालयों का निरीक्षण किया। इनमें दो विद्यालयों में लगे हैंडपंप प्रदूषित जल उगलते मिले। एसडीएम ने बीडीओ को तत्काल हैंडपंप दुरूस्त कराने के निर्देश दिए।
           बुधवार को एसडीएम स्वप्निल यादव क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी में विद्यालयों के निरीक्षण पर पहुंचे। जहां उन्होंने चार विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए बच्चों से सवाल—जवाब कर शैक्षिक गुणवत्ता का जायजा लिया। इसके अलावा मिड—डे मील के बारे में जानकारी की गई। वहीं, साफ—सफाई के साथ ही पेयजल व्यवस्था की जांच की। इस दौरान पूर्व माध्यविक प्राथमिक विद्यालय व विद्यालय नंबर—1 में लगे हैंडपंपों को चलवाकर देखा गया, तो वह प्रदूषित जल उगलते मिले, जिस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी का इजहार किया। उन्होंने बीडीओ को तत्काल बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल की अस्थायी व्यवस्था कराने तथा हैंडपंपों को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। एसडीएम स्वप्निल यादव ने बताया कि दो विद्यालयों में हैंडपंपों से खराब पानी की समस्या थी, जिन्हें दुरूस्त कराने के लिए बीडीओ को निर्देश दिए गए हैं।
...........................