बार और बेंच के बीच हो मधुर संबंध

👉 कैराना में जनपद न्यायाधीश ने बार भवन का किया लोकार्पण
👉 बार एसोसिशन ने भवन का कराया है सौंदर्यीकरण और विस्तारीकरण
कैराना। जनपद न्यायाधीश ने सौंदर्यीकरण एवं विस्तारीकरण के उपरांत तैयार हुए बार भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि बार और बेंच के बीच मधुर संबंध होने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान न्यायिक अधिकारियों के अलावा डीएम शामली व एसपी भी मौजूद रहे।
   जिला बार एसोसिएशन कैराना एट शामली की ओर से कचहरी में बार भवन का सौंदर्यीकरण और विस्तारीकरण का कार्य कराया गया है। बृहस्पतिवार को जनपद न्यायाधीश शामली अनिल कुमार ने बार भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान डीएम शामली रवींद्र सिंह व एसपी अभिषेक भी मौजूद रहे। इसके पश्चात बार भवन में कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें जिला बार एसोसिएशन की ओर से बुकें भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। 
   कार्यक्रम के दौरान जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार ने कहा कि बार व बेंच के बीच मधुर संबंध होने चाहिए, ताकि वादकारियों को समय पर सही न्याय मिल सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद व कुशल संचालन महासचिव आलोक चौहान ने किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों के अलावा एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, अधिवक्ता अनंत चौधरी, राजबीर सिंह, ब्रह्मपाल चौहान, प्रमोद चौहान, रामकुमार वशिष्ठ, खड़क सिंह चौहान, जयपाल सिंह कश्यप, शगुन मित्तल, बाबूराम, नायाब सिद्दीकी, तारिक रजा, नीरज चौहान, गोविंद सिंह, मोहम्मद कयूम, अरशद अली चौहान, मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी, इंतजार अहमद, बीपीएस चौहान, मोहम्मद मुस्तफा रवि बलियां, मजहर हसन, सत्यवीर व कृष्ण कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
 ................