सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन-पत्र
शामली। राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के तत्वाधान में चौधरी राजवीर सिंह मुंडेट राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन, दीपक सैनी जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जनपद शामली, अरविंद झंझोट राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच सहित संदीप शर्मा, अरुण झंझोट, प्रमोद कश्यप व नंदू प्रसाद आदि ने  नगर पालिका परिषद शामली के अधिशासी अधिकारी से मिलकर शामली नगर पालिका परिषद कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक ज्ञापन-पत्र सौंपा। 
      उक्त ज्ञापन-पत्र में अधिशासी अधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि शामली पालिका में ठेके व्यवस्था में एवं संविदा में शिक्षित सफाई कर्मचारियों को क्लर्क व सुपरवाइजर बनवाए जाएं और ठेके व्यवस्था में जो सफाई कर्मचारी लगे हुए थे उन्हें हटा दिया गया है और उन शादी शुदा परिवारों में एक भी रोजगार नहीं है उस स्थिति में उस परिवार में पुनः रोजगार दिलाया जाए और मृतक सफाई कर्मचारी के स्थान पर ठेके व्यवस्था एवं संविदा एवं स्थाई कर्मचारीयो के मृतक आश्रितों के परिवारों में उनके स्थान पर एक-एक रोजगार दिलाया जाए और पालिका के कर्मचारियों को संविदा एवं ठेके व्यवस्था के सफाई कर्मचारियों को 1 से 5 तारीख तक वेतन भुगतान प्रतिमाह समय से कराया जाए।
     शामली पालिका में कार्यरत सफाई कर्मीअरुण कुमार को योग्यता के आधार पर सुपरवाइजर बनवाने के लिए कहा। अधिशासी अधिकारी ने सफाई कर्मचारी समस्याओं समाधान करने का प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया। 
..............................