आतंकी गतिविधियों में संलिप्त व जाली करेंसी का लेन-देन करने के मामले में वांछित गिरफ्तार
शामली।  शहर कोतवाली पुलिस व एसटीएफ मेरठ द्वारा संयुक्त कार्यवाही में आतंकी गतिविधियों में संलिप्त व जाली करेंसी का लेन-देन करने के मामले से सम्बन्धित अभियोग में वाछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
          ज्ञात रहे कि गत वर्ष 02 अगस्त 2023 को कोतवाली शामली पुलिस व एसटीएफ यूनिट मेरठ द्वारा अभियुक्त इमरान पुत्र महबूब निवासी नौकुवा रोड बर्फखाने वाली गली निकट रसीदिया मस्जिद थाना कोतवाली शामली जनपद शामली को कुल रुपये छः लाख आठ हजार तीन सौ रुपये की जाली करेन्सी के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। 
     वहीं,17 अगस्त 2023 को कोतवाली शामली पुलिस व एसटीएफ यूनिट मेरठ द्वारा भारत देश में जेहाद फैलाने तथा देश की एकता, अखण्डता, सम्प्रभुता व सामाजिक सौहार्द को विखण्डित करने व आन्तरिक व बाह्य सुरक्षा को क्षति कारित करने के उद्देश से पाकिस्तान में आई.एस.आई. व अन्य आंतकवादी संगठनो के नम्बर पर वाटसअप मैसेज कर व सुरक्षा सम्बन्धी सैन्य स्थलो के फोटोग्राफ भेजने के सम्बन्ध में अभियुक्त कलीम पुत्र नफीस अहमद निवासी मोमीनपुरा घेरबुखारी नौकुंआ थाना कोतवाली जनपद शामली को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया था। 
उपरोक्त दोनो अभियोगो में अभियुक्त तहसीम उर्फ मोटा उर्फ तासीम पुत्र नफीस निवासी नौकुआं रोड बर्फखाने वाली गली शामली निकट रसीदिया मस्जिद थाना कोतवाली शामली जनपद शामली वांछित चल रहा था। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को थाना कोतवाली शामली पुलिस व एसटीएफ यूनिट मेरठ की संयुक्त कार्यवाही में वांछित अभियुक्त तहसीम उर्फ मोटा उर्फ तासीम पुत्र नफीस निवासी नौकुआं रोड बर्फखाने वाली गली शामली निकट रसीदिया मस्जिद थाना कोतवाली शामली जनपद शामली को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
     बता दे कि जाली करेंसी के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगण बिलाल व तसलीम को पूर्व में ही गत वर्ष 10 नवंबर 2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 
.................
Comments