पंचकुला में डर्बी-टेक-योगा के अपग्रेडेड वर्ज़न की कार्यशाला सम्पन्न

👉 हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में चयनित एवं अनुभवी महिला योग प्रशिक्षकों को और भी विकास करने हेतु डर्बी-टेक-योगा के अपग्रेडेड वर्ज़न की कार्यशाला सम्पन्न हुई।
          पंचकुला हरियाणा, डर्बिक द्वारा शोध पर आधारित, योगाभ्यास के अपडेट किए गए डर्बी-टेक-वर्ज़न से 35 लाख से अधिक लोगों ने चमत्कारी स्वास्थ्य कायम रखने में सफल रहने के लिए अपनाया और योगा इंस्टरकटर के रूप में कार्यभार संभाला। इन आज़माए गई और बेहतरीन साबित हो चुकी योगाभ्यास की तकनीक को वर्ष 1975 में शुरू किया था और अब इन योगाभ्यास की कार्यशाला का आयोजन हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में, भारत सरकार के भूतपूर्व ट्रेनिंग कमिश्नर एवं शोध करता डा.बी.इस्लाम कैरानवी के नेतृत्व में पंचकुला हरयाणा के अस्थान पर, चयनित एवं अनुभवी महिला योग प्रशिक्षिकाओं को और भी विकास करने हेतु कामयाबी से सम्पन्न हुआ। 
 कार्यशाला का उद्घाट्न गुड्डी ने, हरियाणा सरकार के योग आयोग के अध्यक्ष डॉ.जयदीप आर्य के आशीर्वाद से किया तथा संचालन योग एवं फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ. जसप्रीत कौर ने, वरुण, आर विनीथ और भारत सरकार से प्रमाणित योग ट्रैनर कौसर के सहयोग से किया। 
      कार्यशाला की प्रतिभागी अनुभवी महिला योग प्रशिक्षकों का पूरा ध्यान, डॉ.बदरुल इस्लाम कैरानवी के आधी सदी तक योग प्रशिक्षण देने के अनुभव के आधार पर शोधित और साथ ही 21वीं सदी के मनुष्य की मानसिक और शारीरिक स्थिति की जरूरतोँ के मुताबिक चुन-चुन कर सुधार करने के पश्चात, रामबाण औषधि के तौर पर विक्सित, परिष्कृत तथा उच्च तकनीक के साथ अधिक सरलीकृत और अद्यतन किए गए योगाभ्यास को सोच समझ कर सीखने तथा इन अनुकूलित फिटनेस रहस्यों के नवीनतम वर्ज़न को अनुभव करके आत्मसात करने पर केंद्रित था। इस वर्कशॉप में अनुभवी महिला योग प्रशिक्षकों को डॉ. इस्लाम द्वाराबताया गया कि उन्नत योग तकनीक के माध्यम से मस्तिष्क की मालिश भी की जा सकती है।
     वर्तमान की परिस्थिति में आज जरूरत इस बात की है कि हम सब, एक स्वस्थ और मजबूत भारत के निर्माण, असाध्य एवं आधुनिक बीमारियों की रोकथाम, बचाव और इलाज में मदद लेने, शरीर को डिटॉक्स करने, फिटनेस को बढ़ावा देकर तरोताजा और ऊर्जावान बनाने वाली भारत के ऋषि, मुनियों, सूफ़ी संतों, वैज्ञानिकों और चिकित्स्कों के बनाए हुए उसूलों से सिखाने वाले योग संस्थानों की मदद से अथवा एक पैरामेडिकल के रूप में डर्बिक ब्रांड की साइको-फिजियोथेरेपी प्रकृति वाली पैरामेडिकल रियाज़त योग अभ्यासों के नवीनतम वर्ज़न को यूट्यूब की मदद से मुफ़्त सीखें और सिखाएं। 
       कार्यशाला में गुरप्रीत, गोपिंदर, किरण यादव, दीपिका मंडल, काकुल खान, रुचिका गुप्ता, स्वाति सिंह, ज्योति संधू, कविता सिंह, नेहा, प्रिया श्रीवास्तव, शशि यादव, सविता, प्रदीप, सुराला और अंजलि का योगदान सराहनीय रहा। योग आयोग हरियाणा सरकार के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य एवं अन्य के धन्यवाद पर कार्यशाला का समापन हुआ।
......................
Comments