बिजली के बिलों में लगे सरचार्ज पर छूट का लाभ प्राप्त करने का अन्तिम अवसर
मेरठ। बिजली के बिल में लगे सरचार्ज में राहत पाने का अन्तिम अवसर है। बकायेदार उपभोक्ता दिनांक 16 जनवरी 2024 तक योजना में पंजीकरण कराकर, बिजली के बिल में लगे अधिभार(सरचार्ज) में छूट की राहत प्राप्त कर सकते हैं। 
            घरेलू, वाणिज्यिक, निजी नलकूप, निजी संस्थान, औद्योगिक श्रेणी के  बकायेदार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिये उ0प्र0 पावर कारपोरेशन द्वारा 08 नवम्बर 2023 से एकमुश्त समाधान योजना लागू की गयी थी जिसे तीन चरणों में लागू किया गया था। योजना के अन्तर्गत तृतीय चरण में पंजीकरण कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 से विस्तारित कर 16  जनवरी 2024 की गयी थी। उपरोक्त श्रेणी के उपभोक्ता एवं बिजली चोरी में पकड़े गये उपभोक्ताओं से अन्तिम बार अपील की जाती है कि बिजली में लगे ब्याज पर छूट का अवसर का लाभ उठाने के लिये, आज ही निकटतम खण्ड/उपखण्ड कार्यालय में पंजीकरण कराकर, योजना का लाभ उठा सकते है। 
      इस योजना के अन्तर्गत अब तक विभाग द्वारा दो सौ छियत्तर करोड़ अस्सी लाख की छूट का लाभ ग्यारह लाख चैव्वन हजार पांच सौ बयालिस उपभोक्ताओं को दिया जा चुका है। यह अभूतपूर्व योजना 16 जनवरी 2024 को समाप्त हो रही है। ऐसे उपभोक्ता जो योजना का लाभ लेने से वंचित रह गये  हैं वह योजना में जल्द से जल्द पंजीकरण कराकर सरचार्ज में छूट का लाभ उठा सकते है। छूट का लाभ ग्यारह लाख चैव्वन हजार पांच सौ बयालिस उपभोक्ताओं को दिया जा चुका है। यह अभूतपूर्व योजना 16 जनवरी 2024 को समाप्त हो रही है। ऐसे उपभोक्ता जो योजना का लाभ लेने से वंचित रह गये  हैं वह योजना में जल्द से जल्द पंजीकरण कराकर सरचार्ज में छूट का लाभ उठा सकते है।
..............................