परेड में कैराना की बेटी सृष्टि ने की दस्ते की अगुवाई

कैराना। एयरफोर्स फ्लाइट लेफ्टिनेंट सृष्टि ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर हुई परेड में दस्ते की अगुवाई की। इसे लेकर परिजनों में खुशी का माहौल बना रहा।
   नगर की राजेंद्र कॉलोनी निवासी स्व. अशोक कुमार की बेटी सृष्टि एयरफोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट है। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान एयरफोर्स के 144 जवानों के दस्तों की अगुवाई की। इस दस्ते के पीछे ही महिला अग्निवीरों का दस्ता था। सृष्टि ने राष्ट्रपति को सलामी दी। सृष्टि के भाई अर्पित ने बताया कि वह और उसकी मां बालेश ने भी दिल्ली में परेड को देखा है। इससे उनमें खुशी का माहौल बना हुआ है।
..........................
Comments