कैराना पहुंची विकसित भारत जनसंवाद-संकल्प यात्रा
कैराना। विकसित भारत जनसंवाद-संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान आमजन को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई।
            देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रारंभ हुई विकसित भारत जनसंवाद-संकल्प यात्रा के शुक्रवार को कैराना नगर में पहुंचने पर मुख्य मार्ग शामली रोड पर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष शामली पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने अपने संबोधन में कहा कि अब भारत देश विकसित देश होने को अग्रसर है भारत लगातार विकास के क्षेत्र में नए आयामों को स्थापित कर रहा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विकास की योजनाएं अब अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही हैं, चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो, उज्ज्वला योजना हो, प्रधानमंत्री किसान निधि हो, आयुष्मान भारत योजना समेत बड़ी संख्या में योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिल रहा है।
          उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल से लेकर के अब तक चाहे गरीबों को मुक्त अनाज वितरण की योजना हो या सड़कों के विकास का हो हर और विकास की गंगा बह रही है। अब विकास जाति, बिरादरी या धर्म देखकर नहीं हो रहा है, बल्कि यह विकास देश के प्रत्येक व्यक्ति के विकास के लिए हो रहा है। कार्यक्रम में आत्मनिर्भर तथा विकसित भारत बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देने हेतु संकल्प दिलाया। 
         कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष शक्ति सिंघल, शगुन मित्तल, आलोक चौहान, पूरण चंद जाटव, डॉ श्रीपाल कश्यप, गोविंद सिंह, संजीव कुमार जैन, दामोदर सैनी सहित सभासदगण, पालिकाकर्मी व प्रशासनिक अधिकारीगण सहित मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
-------------------------------------------------