कैराना (शामली)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली व माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद तथा उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री अनिल कुमार- XIII के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ जिला एवं सत्र न्यायालय शामली स्थित कैराना परिसर में दीप प्रज्वलन कर किया गया, जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बैंक पदाधिकारीगण व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
प्रतिभा प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शामली ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायालय शामली द्वारा 05 मामले, प्रधान न्यायाधीश- पारिवार न्यायालय द्वारा 26 मामले, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) शामली न्यायालय द्वारा 01 मामले, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (रेप एवं पॉक्सो) शामली न्यायालय द्वारा 15 मामले, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एस.सी./एस.टी. एक्ट) शामली न्यायालय द्वारा 180 मामले, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (त्वरित न्यायालय) शामली द्वारा 16 मामले, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली न्यायालय द्वारा 836 मामलें, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना न्यायालय द्वारा 560 मामले, सिविल जज (सी.डि.) ए.सी.जे.एम.-शामली न्यायालय द्वारा 27 मामलें, सिविल जज (सी.डि.) ए.सी.जे.एम. कैराना न्यायालय द्वारा 251 मामले, सिविल जज (जू.डि.) न्यायिक मजिस्ट्रेट- शामली न्यायालय द्वारा 513 मामले, न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली न्यायालय द्वारा 433 मामले व सिविल जज (जू.डि.)/एफ.टी.सी. शामली न्यायालय द्वारा 314 मामले का निस्तारण किया गया। इस प्रकार जनपद शामली स्थित समस्त न्यायालयों के द्वारा कुल 3177 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल धनराशि 5538255 रूपये का सैटलमेन्ट किया गया।
राजस्व न्यायालयों के द्वारा कुल 7391 मामलें का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया, जिसमें 170000 रूपये का सैटलमेन्ट किया गया। बैंक से सम्बन्धित 227 प्री-लिटीगेशन वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 31675528 रूपये की धनराशि का सैटलमेन्ट किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,शामली श्री अनिल कुमार-XIII के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 10795 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 37213783 रूपये की धनराशि का सैटलमेन्ट किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में माननीय जनपद न्यायाधीश के कुशल मार्गदर्शन में 573 ई- चालान का भी निस्तारण किया गया, जिसमें कुल धनराशि 339400/-रूपये का सैटलमेन्ट किया गया।
वहीं, प्रतिभा प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,शामली द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया गया।
.............