5 व 6 मार्च को दो दिन बाधित रह सकती है पेयजलापूर्ति
कैराना (शामली)। नगर पालिका परिषद कैराना की ओर से ओवरहेड टैंक की सफाई कराई जा रही है। इसे लेकर 5 व 6 मार्च दो दिन पेयजलापूर्ति बाधित रह सकती है।
         उपजिलाधिकारी कैराना / अधिशासी अधिकारी अतिरिक्त प्रभार स्वप्निल कुमार यादव ने बताया कि नगर में पेयजल आपूर्ति को और अधिक स्वच्छ करने हेतु ओवरहेड टैंक की सफाई कराई जा रही है, जिसके चलते 5 व 6 मार्च  दिन मंगलवार व बुधवार को प्रेशर / पेयजलापूर्ति बाधित रह सकती है। 
      वहीं, उन्होंने कहीं भी पाइपलाइन लीकेज दिखने पर सूचना देने तथा टोंटियों को खुली नहीं रखने की अपील की है। इसके अलावा चेतावनी दी है कि यदि टोंटी खुली पाई गई या फिर अवैध जल संयोजन किया हुआ पाया गया, तो संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी और उसका पानी का जल संयोजन तुरंत काट दिया जाएगा।
         उधर, नगर पालिका परिषद कैराना के चौधरी तासीम अली जल-कल लिपिक ने बताया कि उक्त सार्वजनिक सूचना से पालिकाध्यक्ष सहित अन्यो को अवगत करा दिया गया है। तथा इस संबंध में नगर में मुनादी भी कराई जाएगींं।
-------------------