कैराना (शामली)। भारतीय स्टेट बैंक शाखा करना के लेखाधिकारी ने स्कूली बच्चों और अध्यापकों को बचत के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि आज की बचत कल का भविष्य है।
शनिवार को प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे बच्चों और अध्यापको को भारतीय स्टेट बैंक कैराना के लेखाधिकारी मिथलेश कुमार ने बच्चों और अध्यापको की वित्तीय क्लास ली और उन्हें समझाया की बचत और निवेश क्यों जरूरी है ? उन्होंने बचत और निवेश के अनेको लाभ बताये। इसके अलावा आजकल चल रही धोखाधड़ी से बचने के अपनायी जाने वाली सावधानियों के विषय मे विस्तार से बताया।
इस अवसर पर बच्चों और समस्त स्टाफ ने उनकी बातें बड़े ध्यान से सुनी । मिथलेश कुमार विद्यालय की व्यवस्था देख बड़े खुश नजर आये।
......................