सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के न्यायमूर्तिगण का बार भवन में हुआ स्वागत

कैराना। बार भवन में उच्चतम न्यायालय दिल्ली के न्यायमूर्ति पंकज मित्तल व उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति मोहम्मद अजर हुसैन इदरीसी, मयंक कुमार जैन व ताहिर अली का कैराना आगमन पर बार भवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर और बार भवन को चारों ओर से फूल मालाओं से सजाया गया था। वही, अतिथिगण के पहुंचने पर बार के सभी अधिवक्तागण के द्वारा अतिथियों पर पुष्प वर्षा करते हुए बार भवन तक उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव नसीम अहमद के द्वारा किया गया। ‌      
    शनिवार को कार्यक्रम के दौरान बार के अध्यक्ष ब्रह्म सिंह  और महासचिव नसीम अहमद ने अतिथिगण को स्मृति चिन्ह और बुके भेंट किए। उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति पंकज मित्तल ने एक अधिवक्ता की जीवन शैली पर विशेष प्रकाश डाला और बार और बेंच के मधुर संबंधों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जनपद न्यायाधीश हापुड़ मलखान सिंह, जनपद न्यायाधीश शामली अनिल कुमार, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुरेश चंद, अपर जिला जज मुमताज अली, सीमा वर्मा, रेशमा चौधरी, रितु नागर, मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट प्रतिभा, दिव्या चंद्र, ईशा चौधरी, अमर प्रसाद न्यायिक अधिकारी और रियासत अली, इंतजार अहमद, प्रदीप कुमार जैन, शैलेंद्र कुमार, खड़क सिंह, ब्रह्मपाल चौहान, अरशद अली चौहान, नकली सिंह सैनी, वीरेंद्र सैनी, विनय शर्मा, असफाक, शाहिद, संजय अग्रवाल, सुशील कुमार, संजय चौहान, नीरज चौहान, बाबूराम गौतम, कृष्ण कुमार शर्मा,संजय सिंह, सत्येंद्र धीरियांन व शगुन मित्तल सहित आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
....................