आचार संहिता लगते ही एक्शन, उतारे होर्डिंग—बैनर


कैराना। चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन एक्शन में आ गया। एसडीएम व थानाध्यक्ष ने अभियान चलाकर राजनीतिक दलों के होर्डिंग—बैनर उतरवा दिए।
   शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसी को लेकर स्थानीय प्रशासन एक्शन में आ गया। शाम के समय एसडीएम एवं अतिरिक्त प्रभार ईओ स्वप्निल कुमार यादव व थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना ने पालिका की टीम के साथ नगर में अभियान चलाया। 
     इस दौरान शामली बाईपास से लेकर नगर में पानीपत बाईपास तक मुख्य मार्ग, झाड़खेड़ी रोड पर लगे राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों के होर्डिंग—बैनर उतरवा दिए, जिसके बाद उन्हें पालिका टीम द्वारा जब्त कर लिया गया। एसडीएम ने कहा कि आचार संहिता का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। 
     टीम में पालिका के कर अधीक्षक शाकिर हुसैन, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, गृह कर लिपिक इनाम हसन, योजना लिपिक रविकांत, सफाई नायक अबसार अहमद आदि मौजूद रहे।
..............................