नंगलाराई व मंडावर में नहीं रुकने का नाम ले रहा है अवैध रेत खनन
👉 जनपद शामली में तैनात खनिज अधिकारी सहित शासन-प्रशासन के उच्चाधिकारियों की चुप्पी बनी आम जनता में चर्चा का विषय
कैराना (शामली)। जहां एक और जनपद शामली की ऊन तहसील क्षेत्र मे यमुना नदी का सीना छलनी कर अवैध रेत खनन का कारोबार धडल्ले से जारी है। वहीं, तहसील कैराना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना नदी के खादर क्षेत्र के गांव नंगलाराई व मंडावर आदि मे अवैध रेत खनन का खेल खनन माफियाओ द्वारा शासन प्रशासन के कायदे कानून ताक पर रखकर भारी भरकम मशीनों से दिन रात किया जा रहा है। इस संबंध में जनपद शामली मे तैनात खनिज अधिकारी सहित शासन-प्रशासन के उच्चाधिकारियों की चुप्पी भी आम जनता में चर्चा का विषय बनी हुई है।
        बतां दे कि प्रदेशभर में शासन प्रशासन द्वारा नियम शर्तों के आधार पर रेत खनन हेतु पट्टो आवंटन किया हुआ हैं। इसीक्रम में जनपद शामली में भी यमुना नदी से रेत खनन हेतु पट्टो का आबंटन किया हुआ है। जनपद शामली की कैराना व ऊन तहसील क्षेत्र रेत खनन के मुख्य केंद्र बिंदु है।
     वही, तहसील कैराना क्षेत्र में रेत खनन हेतु आवंटित गांव नंगलाराई व मंडावर खनन पाइंटो पर वैध पट्टो की आड़ में कायदे-कानून ताक पर रखकर जेसीबी मशीन सहित भारी भरकम मशीनों से दिन-रात अवैध रेत खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। ऐसा नहीं है कि माफियाओं द्वारा चलाए जा रहे इस अवैध रेत खनन की जानकारी तहसील स्तरीय अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी सहित जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ शासन के उच्च अधिकारियों को न हो ?
...............