लोकसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर 24 घंटे रहेगा सख्त पहरा

👉 यूपी—हरियाणा के पुलिस अफसरों के बीच हुई बैठक
👉 आपसी समन्वय बनाकर चुनाव संपन्न कराने पर किया मंथन
कैराना। लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी व हरियाणा के पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान आपसी समन्वय स्थापित कर बॉर्डर पर 24 घंटे अलर्ट रहने के लिए मंथन किया गया।
   आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए यूपी व हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने कमर कस ली है। सोमवार को हरियाणा के पानीपत जिले के बापौली थाने में दोनों प्रदेशों के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें कैराना सीओ अमरदीप मौर्य व एसओ वीरेंद्र कसाना तथा हरियाणा के समालखा सीओ नरेंद्र कुमार व सीओ धर्मवीर सिंह के अलावा बापौली एसओ अतर सिंह, समालखा एसएचओ फूल सिंह एवं सनौली एसओ संदीप कुमार शामिल हुए।
      बैठक के दौरान अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया। कहा गया कि लोकसभा चुनाव को सतर्कता जरूरी है, इसलिए दोनों प्रदेशों के अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के बीच आपसी तालमेल की आवश्यकता है, ताकि बॉर्डर के जरिए प्रतिबंधित सामग्री का आदान—प्रदान न हो। अधिकारियों में सहमति बनी कि 24 घंटे बॉर्डर पर सख्त निगरानी की जाएगी। पुलिस टीमें नियमित रूप से चेकिंग करेगी, ताकि चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों के मंसूबे कामयाब न हो। उन्होंने कहा कि बॉर्डर से धन का प्रयोग नहीं होगा और ना ही अवैध शराब सहित अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी होने दी जाएगी। तस्करों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
———