कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना मे रोवर्स रेंजर्स शिविर का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो.डॉक्टर राजेश कुमार अग्रवाल ने ध्वजारोहन करके किया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन मे शिविर के आरम्भ पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए सभी को उत्तम शिविर की शुभकामनाये दी। जिला आयुक्त रेंजर्स डॉक्टर नीतू त्यागी एवं रोवर्स प्रभारी डॉक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व मे चल रहे त्रिदिवसीय शिविर मे प्रशिक्षक श्रीमती गीता रानी ने बच्चो को स्काउट गाइड के इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए अग्रिम दिवसो के क्रियाकलाप की जानकारी दी।अतिथि राजनीति विभाग की प्राध्यापिका डॉक्टर डॉली ने बच्चों को अनुशासन के महत्व के विषय मे बताते हुए उनके उज्ज्वल् करियर के लिए प्रेरित किया।
रोवर्स रेंजर्स : चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास मे अहम भूमिका