न्यायिक अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित
कैराना (शामली)। न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
  बता दे कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुसार कैराना स्थित जनपद न्यायालय शामली के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पोक्सो मुमताज अली का स्थानांतरण जनपद फिरोजाबाद, श्रीमती रेशमा चौधरी का स्थानांतरण जनपद मुरादाबाद व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली श्रीमती प्रतिभा का स्थानांतरण शाहजहांपुर हो जाने पर विदाई समारोह का आयोजन बार भवन में किया गया। जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश शामली अनिल कुमार, अपर जिला जज सीमा वर्मा, अपर जिला जज रितु नागर, सिविल जज सीनियर डिवीजन शामली श्रीमती प्रतिभा, सिविल जज सीनियर डिवीजन कैराना शहनाज अंसारी, अपर मुख्य न्यायैक मजिस्ट्रेट आशीष, सिविल जज जूनियर डिवीजन ईशा चौधरी व अमर प्रसाद दिव्या चंद्र आदि न्यायिक अधिकारीगण मौजूद रहे।
     सोमवार को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष ब्रह्म सिंह और संचालन महासचिव नसीम अहमद ने किया। इस दौरान सभी अधिकारीगण ओर अधिवक्ताओ ने अपने विचार रखे और अतिथिगण को पुष्प  तथा स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।
      वही, जनपद न्यायालय शामली में भी एक अपर जिला जज एक सिविल जज सीनियर डिवीजन और दो सिविल जज जूनियर डिवीजन की नियुक्ति माननीय उच्च न्यायालय ने की है शीघ्र ही सभी नवनियुक्त न्यायिक अधिकारी भी अपना कार्य भार ग्रहण कर लेंगे।
       कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रेमचंद गर्ग, चौधरी शैलेंद्र, राजकुमार चौहान, रामकुमार वशिष्ठ, इंतजार अहमद, शगुन मित्तल, नीरज चौहान, वीरेंद्र सैनी, रियासत अली, प्रदीप जैन, जयपाल सिंह कश्यप, संजय सिंह व कृष्ण कुमार शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे l
...................
Comments