परिषदीय विद्यालयों में कराई आकर्षक फर्नीचर व्यवस्था

👉 पालिका ने सात विद्यालयों के लिए खर्च किए 25 लाख
👉 एसडीएम ने विद्यालयों का निरीक्षण कर किया भौतिक सत्यापन
कैराना (शामली)। कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर नगर पालिका ने सात परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के बैठने एवं पढ़ाई करने के लिए आकर्षक फर्नीचर की व्यवस्था कराई है। इस पर 25 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। अब बच्चों को उपरोक्त विद्यालयों में टाट-पट्टी पर बैठने से छुटकारा मिल गया है। वहीं, एसडीएम ने विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए भौतिक सत्यापन किया है।
   नगर में कई ऐसे प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय थे, जिनमें बच्चों को जमीन पर टाट-पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करने को विवश होना पड़ता था। इसे लेकर पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व उपजिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी अतिरिक्त प्रभार स्वप्निल यादव ने विद्यालयों को चिह्नित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पालिका की ओर से उपरोक्त विद्यालयों में 25 लाख रुपये के बजट से आकर्षक फर्नीचर की व्यवस्था कराई गई है, जिसमें डेस्क व बेंच शामिल हैं। अब बच्चों को जमीन पर बैठने से निजात मिल गई है। 
     प्राथमिक विद्यालय शास्त्री के प्रधानाध्यापक शमीम अहमद ने बताया कि उनके विद्यालय में पालिका की ओर से फर्नीचर की व्यवस्था कराई गई है। 
      वहीं, पालिका के निर्माण विभाग के लिपिक इरशाद अली ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय दरबारखुर्द में 47, शास्त्री बेगमपुरा में 48, जूनियर हाईस्कूल कदीम बेगमपुरा में 54, प्राथमिक विद्यालय कन्या नंबर-3 कलालान में 85, प्राथमिक विद्यालय जदीद अंसारियान में 66, प्राथमिक विद्यालय आलखुर्द में 56, प्राथमिक विद्यालय अंसारियान में 44 यानी कुल 400 बेंच एवं डेस्क की व्यवस्था की गई है। 
     उधर, मंगलवार को एसडीएम/ईओ स्वप्निल यादव ने विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालयों में निरीक्षण करने के साथ ही फर्नीचर सामान का भौतिक सत्यापन भी किया। इसके अलावा विद्यालयों में बच्चों की संख्या, शैक्षिक गुणवत्ता, साफ-सफाई व मिड-डे मील आदि का भी जायजा लिया गया। इस दौरान पालिका के जैगम हुसैन कार्यालय अधीक्षक, इरशाद अली निर्माण विभाग लिपिक व मो. असलम स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक आदि मौजूद रहे।
.............