कैराना (शामली)। मानसून के मद्देनजर नगर में कराई जा रही सफाई व्यवस्था का एसडीएम ने निरीक्षण किया। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
नगर पालिका परिषद प्रशासन की ओर से मानसून के मद्देनजर छोटे-बड़े नालों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। मकसद यही है कि मानसून के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। इसी को लेकर बुधवार को उपजिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी अतिरिक्त प्रभार स्वप्निल कुमार यादव ने निरीक्षण किया।
इस दौरान सफाई लिपिक रविंद्र कुमार ने उन्हें बताया कि नगर पालिका के अंतर्गत 16 छोटे व चार बड़े नाले हैं। 15 दिन में सफाई कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। एसडीएम ने सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से कराने व कूड़ा-कर्कट डंपिंग ग्राउंड भिजवाए जाने के निर्देश दिए।
..............