कैराना। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे बच्चों को डेंगू बुखार होने के कारण और डेंगू से बचाव को विस्तार सेप समझाया गया।
बृहस्पतिवार को सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने बच्चों को समझाया की डेंगू का मच्छर ठहरे हुए साफ पानी जैसे कूलर, फूलदान, गमले, पुराने टायर, पानी की टंकी, प्लास्टिक के डिब्बे एवं बेकार पड़े हुए बर्तन आदि में एकत्रित पानी मे पैदा होता है।
डॉक्टर के मुताबिक डेंगू का मच्छर केवल सुबह और शाम के समय ही काटता है। दोपहर और रात को यह घर के कोने, पर्दे के पीछे या नमी वाली जगह पर छिप जाता है। यह मच्छर ज्यादा ऊंची उड़ान नहीं भर सकता। इस कारण केवल पैरों से लेकर घुटनों तक पर ही काटता है। इस लिए डेंगू से बचने के लिए बी हचाव जरूरी है । जैसे मच्छर निरोधक से बचाव करें। साफ़ और सुरक्षित कपड़े पहनें । मच्छरदानी का प्रयोग करें। कहीं भी पानी जमा न होने दे ऐसा कारने से हम डेंगू से सुरक्षित रह रह सकें है।
इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सभी बच्चों को स्वच्छ रहने रहने और डेंगू से बचाव के तरीके अपनाने की शपथ भी दिलवाई गयी क्योंकि जान है तो जहान हैं।
......................