भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनो ने की पुष्पांजलि अर्पित

शामली। कांग्रेस पार्टी नेता प्रदीप कश्यप के निवास स्थान मोहल्ला दयानंद नगर जनपद शामली में शहर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष लोकेश कटारिया ने की संचालन नगर महासचिव मोहम्मद आजम ने किया।
      आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष लोकेश कटारिया, जिला महासचिव अरविंद झंझोट व वीरपाल आदि ने मिलकर राजीव गांधी जी को कांग्रेसजनो ने मिलकर पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में भारत देश में आधुनिक यंत्रों की व्यवस्था की और आधुनिक कंप्यूटर आदि यंत्रों की नई क्रांति लेकर के आए और युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में वोट देने के अधिकार देकर नई राजनीति में युवाओं को भी अहम भूमिका में लाने का काम किया और राष्ट्र की मजबूती के लिए बहुत अहम फैसले लिए और उन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राण तक निछावर कर दिए। देश का युवा और राष्ट्र हमेशा उनके द्वारा किए गए निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों के निर्वाह के लिए हमेशा याद रखेगा।
         इस दौरान शहर अध्यक्ष लोकेश कटारिया जिला महासचिव अरविंद झंझोट व वीरपाल, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप कश्यप, नगर उपाध्यक्ष मोहनलाल वाल्मीकि, नगर महासचिव सचिन गोयल व अरुण झंझोट, दीपक गर्ग, प्रमोद कश्यप, महावीर सैनी, मोहसिन राणा, मोहम्मद आजम सुल्तान व मास्टर शानू आदि मौजूद रहे।
....................

Comments