कैराना। उपजिलाधिकारी व पालिकाध्यक्ष ने पालिका कार्यालय में पालिका कर्मियों की बैठक का आयोजित कर पालिका लिपिक व सफाई कर्मचारियों के बीच चले आ रहे प्रकरण में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बनाते हुए उनका मनमुटाव दूर कराने के साथ ही इस प्रकरण का पटाक्षेप कराया दिया गया।
बता दें कि पिछले कई दिनों से पालिका में सफाई लिपिक व सफाई कर्मचारियों के बीच विवाद चला आ रहा था जिसमें दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध नामजद तहरीर कोतवाली कैराना पुलिस को दी गई थी। वहीं, बृहस्पतिवार को दोनों पक्षों ने कार्यवाही की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी कैराना स्वप्निल कुमार यादव को मांग-पत्र सौंपा था।
वही, शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कैराना स्वप्निल कुमार यादव व पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी ने नगर पालिका परिषद कैराना कार्यालय पर समस्त स्टाफ की बैठक का आयोजन कर पालिका लिपिक व सफाई कर्मचारियों के बीच चल रहे विवाद में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बनाते हुए उनका मनमुटाव दूर कराते हुए प्रकरण का पटाक्षेप कराया।
उधर, उपजिलाधिकारी व पालिकाध्यक्ष ने पालिका कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।