मोहम्मद आदम हुए हाफिज-ए-कुरान
कैराना (शामली)। 10 साल के मोहम्मद आदम ने कुरान हाफिज कर परिवार का नाम रोशन करने पर उस्ताद और उनके परिवार वालों को मुबारकबाद देने वालों का तांता लगा हुआ है, वहीं, मोहम्मद आदम का हौसला बढ़ाने के साथ ही उसे आशीर्वाद दे रहे हैं।
     मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला खैलकलां निवासी मोहम्मद शहजाद का 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आदम ईदगाह वाली मस्जिद में दीनी शिक्षा हासिल कर रहा है। यहां उसने अपने गुरु उस्ताद-ए-मोहतरम हाफ़िज़ सुफियान से कुरान के 30 सिपारे मुकम्मल कर  कुरान हिफ्ज किया।
      मोहम्मद आदम के छोटी सी उम्र में कुरान हाफिज कर परिवार का नाम रोशन करने पर उनके गुरु उस्ताद-ए-मोहतरम और उनके परिवार वालों को मुबारकबाद देने वालों का तांता लगा हुआ है, वहीं, मोहम्मद आदम का हौसला बढ़ाने के साथ ही उसे आशीर्वाद दे रहे हैं। बधाई एवं मुबारकबाद देने वालों मुख्य रूप से मोहम्मद फहीम आदि के नाम शामिल हैं।
........................
Comments