पानीपत (हरियाणा)। मिर्ज़ा /मुल्तानी वेलफेयर सोसायटी (रजि०) की जानिब से पानीपत के गढी बेसिक में बच्चों की केरियर काउंसलिंग और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों,शहर और गांव से बिरादरी के बहुत से लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के कन्वीनर सोसायटी की खेल कमेटी के अध्यक्ष सनवर खान और एजुकेशन कमेटी के अध्यक्ष मास्टर खलील अहमद थे जिसकी सदारत फलावदा से आये मिर्ज़ा हसीमुद्दीन हमदम मास्टर खलील अहमद और मास्टर मौ० यामीन ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में टाइम शेड्यूल के अनुसार सबसे पहले कन्वीनर सनवर खान कार्यक्रम का परिचय कराया।उसके बाद सोसायटी के राष्ट्रीय सदर उस्मान इंजीनियर,नायब सदर व दिल्ली कमेटी के सदर और हाजी सगीर हसन, जनरल सेक्रेटरी सरधना से मिर्ज़ा इस्माइल, प्रेस प्रवक्ता मिर्ज़ा वसीम अहमद, सरपरस्त नगीना से डॉ० मौ० दाऊद मुल्तानी,मुख्य सलाहकार नगीना से एडवोकेट इरशाद अली, गुड़गांव से हाजी युसुफ ठेकेदार,बड़ौत से मौहम्मद उमर पटवारी व उस्मान मनव्वर,कॉलेज प्रिंसिपल पवन अत्री और अलीगढ़ से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर सीनियर डॉ० मौ० असलम ने फोन के द्वारा मोटिवेशनल स्पीच से बच्चों को गाइडेंस के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उसके बाद पीपीटी व वीडियो के माध्यम से बच्चों की काउंसलिंग कराई जिसमें मुख्य काउंसलर मास्टर मौ० यामीन के साथ देवबंद से डॉ० रहमत,बड़ौत से मास्टर मौ० राशिद,फलावदा से मिर्ज़ा मिन्हाजुद्दीन, लक्ष्मी नगर दिल्ली से मौ० इरफान,खतौली से मिर्ज़ा वसीम अहमद,सहारनपुर से मिर्ज़ा अरशद अली, मास्टर तालिब, दिल्ली से मास्टर हाजी इकबाल,खतौली से,सदर इंजीनियर उस्मान,बड़ौत से एडवोकेट शकील अहमद,देवबंद से इकरा शमीम,खतौली से एडवोकेट शाहजेब इकबाल,कैराना से जुवेरिया आदि का सहयोग रहा। उसके साथ-साथ 10वीं,12वीं,स्नातक में अच्छे नंबर हासिल करने वाले और किसी भी क्षेत्र में कोई उपलब्धि प्राप्त करने वाले बच्चों को सोसायटी की तरफ से सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण आकर्षण मिर्ज़ा मुल्तानी वेलफेयर सोसायटी की ओर से 'मुल्तानी टुडे' अखबार के संचालन की शुरुआत का रहा।
कार्यक्रम में दिल्ली से मौ० असगर, सगीर अहमद, लियाकत अली, हसीन मिर्जा, हाजी युसुफ,दीन मौहम्मद,मोबिन,हाजी हनीफ, मुस्तफाबाद से नफीस,,जहूर हसन,अलीन, मुफीस, ट्रॉनिका सिटी से अब्दुल हमीद, इदरीस, अनवर, हाजी गफ्फार, सहारनपुर से हाजी कासिम, हाजी तौकीर,असलम मिर्जा अफजाल मुगल, हाजी फुरकान बेग, हाजी आदिल,सरसावा से एडवोकेट शकील,बेहट से अबरार मिर्ज़ा, मास्टर जमील, रामपुर मनिहारान से नूर मौहम्मद, अमीर हसन, चंडीगढ़ से नौशाद, पटियाला से सलीम अहमद,राजपुरा से मिर्जा मौ० नसीम, शामली से सईद अहमद, मुजफ्फरनगर से हाजी इदरीस, जुल्फिकार, सलाहुद्दीन, बुढाना से हाजी जाकिर इकबाल, तस्लीम, थाना भवन से इमरान मिर्ज़ा, देवबंद से शाज़िया नाज, बागपत से एडवोकेट नईम अहमद, एडवोकेट शहजाद, साजिद हसन,जाटों वाला से जुल्फिकार, मंसूरपुर से अहसान, खतौली से मिर्जा आबिद अली एडवोकेट, अफजाल मिर्ज़ा, मोहम्मद कामिल,मुबीन मिर्ज़ा, शाहिद शाहिद मिर्ज़ा, एडवोकेट शाहज़ेब, पुरकाजी से लुकमान मिर्ज़ा, इकबाल, गंगोह से मौ० शाहिद, गोहाना से फैय्याज आलम, समालखा से गफ्फार पटवारी, बावली से इस्हाक़ खान, बरवाला से मोहम्मद फारूक, दिलशाद, गौरीपुर से फरियाद, बड़ौत से दिलशाद कैप्टन मोहम्मद नावेद, हाजी जमशेद, इरशाद अली, जुनैद खान एडीओ, सलीम अहमद, शान मोहम्मद सादिक, इफ्तिखार,नदीम समीर, अन्सार अहमद, सरूरपुर से नईम भारती आदि मौजूद रहे।
........................