पण्डित अशवनी भारद्वाज की दो रचनाएं जिंदगी और दर्द प्रकाशित
👉 नीलम पब्लिकेशन के सांझा संकलन जज़्बात-ए- इश्क में मिली जगह
कैराना। जनपद शामली के सींगरा निवासी पण्डित अशवनी भारद्वाज की दो रचनाओ को मुंबई की नीलम पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित सांझा संकलन जज़्बात-ए-इश्क शीर्षक में जगह दी गई है। नीलम पब्लिकेशन पूरे देश से टेलेंटिड व्यक्तित्व की प्रतिभाओं को को निखारने के लिए प्रयास करती है।  नीलम पब्लिकेशन की ओर से पण्डित अशवनी को उनके द्वारा लिखी गई कृतियों जिंदगी और दर्द के लिए उन्हें प्रशस्ति-पत्र भेजकर सम्मानित किया गया है।        
       पण्डित अशवनी भारद्वाज ने बतौर लेखक अपने उपन्यास ये प्यार में क्यों होता है से शुरुआत की थी। पण्डित अशवनी भारद्वाज वर्तमान में वी. वी. इण्टर कॉलेज शामली में ज्योतिष की शिक्षा दे रहे हैं। क्षेत्र में विकासशील मुद्दों को लेकर सदैव संघर्षरत रहने का रिकार्ड भी बनाया हुआ है। 
     पण्डित अशवनी भारद्वाज ने बताया कि नीलम पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित जज़्बात-ए-इश्क में चयनित किए जाने पर आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही इससे भविष्य में मेरी कलम को मजबूती मिलेगी। आने वाले दिनों में नई रचनाएं प्रकाशित होंगी।
...........................
Comments