कैराना (शामली)। नगर में सरकारी कार्यालयों, गैर सरकारी व स्कूल—कॉलेजों में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर नियमित योग करने का संकल्प भी दिलाया गया।
शुक्रवार को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कैराना स्थित जनपद न्यायालय परिसर में जिला जज शामली अनिल कुमार के सानिध्य में योग गुरु मोहनलाल आर्य द्वारा न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं को योग क्रियाएं कराई गई।
यमुना ब्रिज के निकट पर जिला गंगा समिति कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर महिलाओं, लोगों एवं युवाओं को योग क्रियाएं कराई गई।
नगर पालिका परिषद कैराना परिसर में अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत दशम वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर योगाचार्य चौधरी श्याम सिंह चौहान द्वारा कर्मचारियों को योग क्रियाएं कराई गई। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी सहित जैगम हुसैन कार्यालय अधीक्षक, इनाम हसन लिपिक, इरशाद अली लिपिक, रविकांत योजना लिपिक, वसीम अहमद आदि मौजूद रहे।
डीके कॉन्वेंट स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिक्षिका रश्मि सैनी द्वारा साधकों को योग क्रियाएं कराई गई। साथ ही, नियमित रूप से योग करने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर डॉ. सपन गर्ग, आलोक गर्ग, स्कूल डायरेक्टर राजकुमार व प्रबंधक संजीव गोयल आदि मौजूद रहे।
....................................