नंगलाराई एवं मंडावर में अवैध रेत खनन का गोरखधंधा
👉 बिना नंबर प्लेट ओवरलोड रेत से भरे डंपर सड़को पर भर रहे फर्राटे

👉 सड़क हादसे की वजह बन रहे ओवरलोड डंपर, आखिर प्रशासन क्यों चुप ?
कैराना (शामली)। जहां एक ओर जनपद शामली की तहसील कैराना क्षेत्र के यमुना नदी खादर के गांव नंगलाराई व मंडावर में शासन-प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर दिन-रात वैध पट्टे की आड़ में भारी  भरकम मशीनों से यमुना का चीरहरण कर अवैध रेत खनन किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर खनन माफियाओ द्वारा क्षेत्र में एक नहीं कई स्थानों पर रेत के बड़े-बड़े स्टॉक लगाये गये है। जो क्षेत्रवासियों में भारी चर्चाओ का विषय बने हुए हैं।
         उधर, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे रेत से भरे बिना नंबर प्लेट ओवरलोड डंपर तेजी के साथ फर्राटे भर रहे है ओवरलोड ट्रको से आए दिन सड़को पर हादसे हो रहे हैं लेकिन पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को ओवरलोड ट्रक दिखाई नहीं पड़ रहे है। चालकों को तनिक भी अधिकारियों का डर नहीं है। खनन, परिवहन एवं यातायात और स्थानीय पुलिस कार्यवाही करने की बजाय कुंभकरण नींद सोए हुए है। सवाल उठता है कि रेत से भरे इन बिना नंबर प्लेट ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही करने से जिम्मेदार पीछे क्यों हट रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि बिना नंबर प्लेट ओवरलोड ट्रकों से वसूली का खेल चल रहा है। ओवरलोड ट्रक सड़कों का सीना चीर रहे हैं।                 
    ओवरलोड वाहनों के कारण बिगड़ रही सड़कों की सूरत जो भी सड़क नयी बनती है उसे ही ओवरलोड वाहन अपना निशाना बना लेते हैं, इस कारण कुछ ही दिन में सड़क की सूरत बिगड़ जाती है। ओवरलोड वाहनों के कारण कस्बे से देहात तक सड़कों की हालत खस्ता हो रही है। मोटी कमाई के फेर में वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। जिनकी तरफ परिवहन विभाग भी कोई ध्यान नहीं दे रहा। ऐसे में वाहन मालिक व चालकों के हौसले बुलंद हैं।
       बता दें कि जनपद शामली के की तहसील कैराना क्षेत्र के आवंटित खनन पॉइंट नंगलाराई एवं मंडावर में शासन-प्रशासन की नाक के नीचे भारी भरकम मशीनों से नियम व शर्ते ताक पर रखकर धड़ल्ले के माफियाओं द्वारा दिन रात रेत का खेल चलाया जा रहा है। ओर ही नहीं खनन कर रेत के बड़े-बड़े स्टॉक लगाये जा रहे हैं। ऐसा नहीं कि इस सब की जानकारी शासन-प्रशासन को न हो? चर्चा यह भी आम है कि शासन-प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी आंखें मूंदे यह सब नज़ारा देख रहे हैं। अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इस और क्या कार्यवाही अमल में लाता है यह आने वाला समय ही बताया जो समय के गर्भ में छुपा है।
....................


Comments