मुजफ्फरनगर। मैजिक डांस एकेडमी की पूरी डांस टीम ने धन धन श्री गुरु अर्जन देव साहिब महाराज शहीदी पर्व छबील लगाकर ठंडा मीठा शरबत बांटने पर सभी सेवादारों का आभार जताया।
शुक्रवार को धन धन श्री गुरु अर्जन देव साहिब महाराज के शहीदी पर्व पर ठंडा मीठा शरबत राहगीरों को पिलाया जा रहा है जिसमें श्रीराम स्वीट्स भोपा रोड मुजफ्फरनगर पर सेवादारों ने ठंडा मीठा शरबत की छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया गया। आने जाने वाले साइकिल सवार,स्कूटर सवार,मोटरसाइकिल सवार,बस यात्रियों को रोक रोक कर सभी को ठंडा मीठा शरबत पिलाया गया जिस के लिए मुजफ्फरनगर गांधी कॉलोनी मैजिक डांस अकैडमी गांधी वाटिका के सामने मेंन रोड मैजिक डांस एकेडमी डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा व समस्त डांस टीम, श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों पदाधिकारी व सदस्यो, अरोरा गारमेंट कॉस्मेटिक भगत सिंह मीना बाजार छत्ता मार्किट के सचालक राकेश अरोरा व मुनीश अरोरा ने सभी सेवादारों का हृदय से आभार जताया।
.............