बड़ौत (बागपत)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिर्ज़ा/मुल्तानी वेलफेयर सोसायटी की जानिब से नगर के बड़का रोड स्थित इदारा मदरसे में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ० इरफान ने कहा कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिए खुद अपनी तरफ से कुछ पहल करनी चाहिए।आखिर यह हमारे अस्तित्व का सवाल है लेकिन हम दूसरों से ही अपेक्षा करते हैं अपने आप कुछ नहीं करना चाहते।
मास्टर राशिद ने कहा कि हम साल भर में कई पर्यावरण दिवस, पृथ्वी दिवस, जल दिवस, वन दिवस,वेटलैंड दिवस आदि मना कर इतिश्री कर लेते हैं।क्यों न हम हर रोज पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करें।
हाजी लईक मुन्ना ने समझाया कि उसके लिए सबसे पहले हमें अपने आप से ही शुरुआत करनी पड़ेगी। हम आज संकल्प लें कि हम पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी ओर से जितना अधिक से अधिक होगा प्रयास करेंगे और समाज को इसके लिए जागरूक करेंगे तभी हम अपने पर्यावरण को बचा सकते हैं।
राज्य व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवं पर्यावरण चिंतक अर्थ वाटर प्रोग्राम के संस्थापक मौ० यामीन ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।याद रखें कि हमारे द्वारा की गयी हर छोटी-बड़ी गतिविधि मायने रखती है।हम प्रकृति से प्रेम करें पर्यावरण मित्र बनें।आइए हम सब मिलकर खुद भी कुछ ऐसे काम करें और लोगों को भी जागरूक करें कि पानी का व्यर्थ प्रयोग न करें। प्लास्टिक और पोलीथीन बैग्स का प्रयोग न करें,उसके स्थान पर कपड़े के थैलों का प्रयोग करें।अधिक से अधिक पौधारोपण करने और उनकी देखभाल करके अपनी पृथ्वी को हरा-भरा और स्वच्छ स्थान बनायें क्योंकि हरी-भरी धरा जीवन खुशियों भरा।जल है जंगल है तो सुरक्षित कल है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुफ्ती सखाउल्लाह और कुशल संचालन शकील अहमद एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में मदरसे के छात्र एवं शिक्षकों के साथ कुछ गणमान्य लोग मौजूद रहे।
....................