एक पेड़ माँ के नाम

कैराना (शामली) प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे देश के प्रधान मंत्री के आवाहन पर कार्यक्रम "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यकम के तहत समाज सेवक सागर गर्ग निवासी टीचर्स कालोनी कैराना ने विद्यालय मे 10 पेड़ लगाये।              बृहस्पतिवार को उन्होंने बच्चों को समझाया की पुस्तकें और पेड़ हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं। पेड़ हमारे जिंदा रखने मे मदद करते हैं तो पुस्तकें हमारी आगे बढ़ने मे मदद करती हैं। इसलिए हमे बच्चों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए और पेड़ो की देखभाल करनी चाहिए। 
           इस मौके पर रीता चौहान और बीलेंद्र सिंह शिक्षक उपस्थित रहे । प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने सागर गर्ग का पेड़ गिफ्ट करने पर आभार व्यक्त किया।
.................
Comments