नगर पालिका के ईओ बनाए गए समीर कुमार कश्यप
कैराना (शामली)। नगर पालिका परिषद में ईओ के पद पर समीर कुमार कश्यप को नियुक्त किया गया है। वह शीघ्र ही कार्यभार संभालेंगे।
   नगर पालिका परिषद कैराना में कई महीनों से अधिशासी अधिकारी की स्थायी रूप से नियुक्ति नहीं है। एसडीएम कैराना को ही अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नगर निकाय निदेशालय के निदेशक डॉ. नितिन बंसल ने फतेहपुर नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी श्रेणी—2 के रूप में तैनात समीर कुमार कश्यप को तत्काल प्रभाव से कैराना नगर पालिका परिषद में ईओ के पद पर स्थानांतरित किया है। उन्हें शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं। अभी तक नवनियुक्त ईओ नगर पालिका परिषद कैराना नहीं पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि वह शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।
——————————————————

Comments